पुलिस ने 90 दिनों में 2787 कांडों का किया निष्पादन, 5 साल से ज्यादा समय से थे लंबित
जल्दी ही अपराधी पकड़ लिए जाएंगे - पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना पुलिस और रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक मौके पर पहुंचे. रामगढ़ एसडीपीओ ने बताया कि दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. मामले की पड़ताल की जा रही है. अभी तक जांच में एक गोली चलने की बात सामने आयी है.पुलिस अपराधियों तक पहुंचने के लिए सुराग जुटाने में जुटी है. जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. इसे भी पढ़ें - गो">https://lagatar.in/the-magic-of-go-first-54-passengers-kept-waiting-the-plane-left-them-and-flew-away-from-bengaluru/">गोफर्स्ट की करामात, 54 यात्री इंतजार करते रह गये, विमान उन्हें छोड़ बेंगलुरु से उड़ गया [wpse_comments_template]

Leave a Comment