Search

रामगढ़ : कोयला व्यवसायी नेपाल यादव पर अपराधियों ने चलायी गोली, बाल-बाल बचे

Ramgarh: रामगढ़ व्यवसायी नेपाल यादव पर अपराधियों ने गोली चलायी है. जानकारी के अनुसार, बरकाकाना निवासी नेपाल यादव रेक लोडिंग का कारोबार करते हैं. वे दोपहर 2 बजे विकास नगर स्थित अपने कार्यालय गये थे. गाड़ी से कारोबारी जैसे ही गाड़ी से बाहर निकले, दो बाइक पर चार अपराधियों ने उनपर गोली चला दी. एक गोली उनके बगल से निकल गयी. इसी बीच नेपाल यादव ने अपना मोबाइल अपराधियों पर फेंका, जिससे दूसरे अपराधी ने भी उन पर गोली चलाई. दूसरे अपराधी द्वारा चलायी गयी गोली उनके पेट को छूती हुई निकल गयी. घटना के तुरंत बाद नेपाल यादव को सदर स्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-police-executed-2787-cases-in-90-days-pending-for-more-than-5-years/">झारखंड

 पुलिस ने 90 दिनों में 2787 कांडों का क‍िया निष्पादन, 5 साल से ज्‍यादा समय से थे लंब‍ित 

जल्दी ही अपराधी पकड़ लिए जाएंगे - पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना पुलिस और रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक मौके पर पहुंचे. रामगढ़ एसडीपीओ ने बताया कि दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. मामले की पड़ताल की जा रही है. अभी तक जांच में एक गोली चलने की बात सामने आयी है.पुलिस अपराधियों तक पहुंचने के लिए सुराग जुटाने में जुटी है. जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. इसे भी पढ़ें - गो">https://lagatar.in/the-magic-of-go-first-54-passengers-kept-waiting-the-plane-left-them-and-flew-away-from-bengaluru/">गो

फर्स्ट की करामात, 54 यात्री इंतजार करते रह गये, विमान उन्हें छोड़ बेंगलुरु से उड़ गया
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp