Ramgarh : जिले में अपराधियों ने एक बार फिर ताबड़तोड़ फायरिंग की है. यह घटना बुधवार देर रात पतरातू थाना क्षेत्र के रेलवे गेट के पास कोयला एंट्री के चेक पोस्ट पर हुई है. जहां बाइक पर सवार होकर आये दो अपराधियों ने पांच राउंड गोली चलायी है.
हालांकि राहत की बात यह है कि इस गोलीबारी में किसी को कोई हताहत नहीं हुई है. पुलिस को घटनास्थल से पांच कारतूस भी मिले हैं. पतरातू पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पतरातू गुड्स शेड दामोदर मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर गजानन प्रसाद शेर से रंगदारी मांगने वाले ने इस अंजाम दिया है.
फायरिंग करने के बाद अपराधियों ने राहुल गैंग का पर्चा भी छोड़ा है.
इधर घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है.