Search

रामगढ़ः नववर्ष पर रजरप्पा मंदिर, पतरातू डैम व पार्कों में उमड़ी भीड़

Ramgarh : रामगढ़ जिलावासियों ने नववर्ष का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया. नए साल के पहने दिन जिले के धार्मिक स्थलों, पतरातू डैम व शहर के पार्कों में सुबह से ही भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने मंदिरों में पूजा-अर्चना कर साल 2026 के मंगलमय होने की कामना की.

 

रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही. यहां झारखंड के विभिन्न जिलों के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. भरेचनगर स्थित टूटी झरना, रामगढ़ के माता वैष्णो देवी मंदिर, बाबा श्याम मंदिर, बंजारी क्षेत्र स्थित वनदुर्गा मंदिर और कुजू क्षेत्र के चरण पहाड़ी मंदिर में भी लोगों की भारी भीड़ देखी गई.


जिले के मुख्य पर्यटन स्थल पतरातू डैम में सैलानियों को हुजूम उमड़ पड़ा. लोगों ने परिवार के साथ वनभोज का आनंद लिया. डैम में नौका विहार के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी रही. पतरातू घाटी में भी लोगों ने प्राकृतिक सुंदरता का आनंद उठाया. यहां रामगढ़ के अलावा रांची और राज्य के विभिन्न जिलों से लोग पहुंचे.

 

इसके अलावा रामगढ़ के ब्रिगेडियर पुरी पार्क, समाहरणालय स्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद पार्क समेत अन्य पार्कों में भी लोग पहुंचे और पूरे दिन सैर-सपाटा, झूलों का आनंद लिया. सड़कों पर भी पूरे दिन रौनक बनी रही. युवाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला.

Uploaded Image


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp