Ramgarh : रामगढ़ जिला पुलिस ने 46,23,901 रुपए की साइबर ठगी मामले का खुलासा किया. पुलिस ने ठगी में शामिल 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बुधवार को प्रेसवार्ता में दी.
एसपी ने बताया कि मांडू थाना क्षेत्र के जमुआ निवासी मो. इसराफिल अंसारी की पत्नी रूबी खातून ने 20 जनवरी को रामगढ़ साइबर थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया कि उसके परिवार की तीन महिलाओं के नाम से इंडियन ओवरसीज बैंक की मरार शाखा में खाते खुलवाए गए और सभी के नाम पर जियो कंपनी के सिम लिए गए. बाद में अबु तालिब, सरफराज उर्फ सोनू व अन्य लोगों ने गिरोह बनाकर धोखे से बैंक खाते व सिम अपने कब्जे में लेकर उनका दुरुपयोग किया.
मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर थाना में कांड संख्या 03/26 के तहत मामला दर्ज किया गया. इसके बाद एसपी अजय कुमार के निर्देश पर साइबर थाना प्रभारी चंदन कुमार वत्स के नेतृत्व में SIT गठित कर जांच शुरू की गई. नामजद अभियुक्तों को पूछताछ के लिए साइबर थाना लाया गया. पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद दो आरोपियों अबु तालिब व सरफराज उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया.
टीम ने बैंक पासबुक की जांच संबंधित बैंक से कराई गई, जिसमें खुलासा हुआ कि पीड़िताओं के बैंक खातों का उपयोग असम व कर्नाटक सहित अन्य स्थानों पर बेटिंग ऐप के माध्यम से साइबर ठगी के लिए किया गया गया. इसमें कुल 46,23,901 रुपये के अवैध लेन-देन का पता चला है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 2 बैंक पासबुक, 2 मोबाइल फोन बरामद किये गए हैं. एसपी ने बताया कि पुलिस इस मामले में लिप्त अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment