Ramgarh : रामगढ़ जिले के रजरप्पा कोयलांचल में नवरात्र पर इस साल पहली बार डांडिया का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन चितरपुर के सोंढ़ स्थित मोटर राजलक्ष्मी परिसर में होगा. डांडिया का खेल महापंचमी तिथि यानी 26 सितंबर की शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. यह जानकारी आयोजन समिति के सुजीत सिंह, पवन दांगी व धर्मेंद्र सिंह ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.
आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए कोलकाता, रांची समेत अन्य शहरों से डांडिया डांस के कलाकारों को बुलाया गया है. ये कलाकार स्थानीय लोगों को डांडिया के स्टेप बाय स्टेप की जानकारी देंगे. बाहर से आए कलाका स्टेज पर अपनी प्रस्तुति से लोगों का मनोरंजन भी करेंगे. आयोजन में कपल को प्राथमिकता दी जाएगी. आयोजकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों से भाग लेने की अपील की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment