Search

रामगढ़ः डीएवी अग्रसेन के छात्र त्रिशित को सीबीएसई साइंस चैलेंज कंपीटिशन में 8वां स्थान

Ramgarh : डीएवी अग्रसेन पब्लिक स्कूल, भरेचनगर के मेधावी छात्र त्रिशित मुखर्जी ने सीबीएसई साइंस चैलेंज 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय, क्षेत्र व राज्य का नाम गौरवान्वित किया है. त्रिशित ने इस प्रतियोगिता में देशभर में शीर्ष 8 प्रतिभागियों में स्थान बनाया है. वैज्ञानिक कौशल, अवधारणाओं की गहरी समझ, विश्लेषणात्मक दृष्टि और निरंतर परिश्रम ने उन्हें यह सम्मान दिलाया है. उल्लेखनीय है कि त्रिशित कक्षा 8, 9 और 10वीं के सभी छात्रों में से पूरे भारत के डीएवी संस्थानों की ओर से चयनित होने वाले एकमात्र विद्यार्थी हैं.


विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि त्रिशित की यह उपलब्धि न केवल विद्यालय के लिए गौरव का विषय है, बल्कि उनके प्रदर्शन ने अन्य विद्यार्थियों को भी विज्ञान एवं अनुसंधान के क्षेत्र में उत्कृष्टता की ओर प्रेरित किया है. संस्था ने इसे विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता और विद्यार्थियों को दिए जाने वाले कुशल मार्गदर्शन का परिणाम बताया. त्रिशित मुखर्जी की इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार में हर्ष और गर्व का वातावरण है. सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp