Ramgarh: किसान समृद्धि योजना के तहत उपायुक्त चंदन कुमार ने कृषकों को मूवेबल सोलर पम्पसेट के वितरण के माध्यम से योजना का सांकेतिक शुभारम्भ किया. समाहरणालय परिसर में वितरण किये जाने वाले मूवेबल सोलर पम्पसेट का डेमोंस्ट्रेशन भी किया गया. उपायुक्त के द्वारा सोलर पम्पसेट के परिचालन की जानकारी ली गयी. सोलर पम्पसेट के परिचालन की विधि बताई गई. साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि कृषक इसका उपयोग अन्य विद्युत चलित कृषि यंत्रो के लिए भी कर सकते हैं, जिससे ग्रिड आधारित बिजली पर निर्भरता कम होगी.
उपायुक्त ने इसे कृषकों के लिए अत्यधिक उपयोगी बताते हुए कहा कि अधिक से अधिक किसान इस योजना के लाभ प्राप्त करें. परियोजना निदेशक आत्मा, रामगढ द्वारा बताया गया कि इस योजना के तहत प्राप्त कुल लक्ष्य 191 के विरुद्ध कुल 150 कार्यादेश निर्गत किया गया है. पिछले वित्तीय वर्ष में 1202 आवेदन को स्वीकृत किया गया है, जिसमे से लगभग 1100 सोलर पम्पसेट का अधिष्ठापन का कार्य पूर्ण किया गया है. साथ ही इस वित्तीय वर्ष कुल 465 ऑनलाइन आवेदनों को स्वीकृत किया गया है. मौके पर उप परियोजना निदेशक, आत्मा, रामगढ़, लाभुक कृषक, रामगढ़ प्रखंड के दोहकातु पंचायत की मुखिया एवं समाहरणालय रामगढ के कर्मीगण उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में क्लीन चिट के बाद मंदिर पहुंचीं रिया चक्रवर्ती,हाथ जोड़कर अदा किया शुक्रिया