Ramgarh: कोरोना को लेकर सोमवार को रामगढ़ DC संदीप सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से रामगढ़ जिले के अलग-अलग प्रखंडों के ग्रामीण चिकित्सकों और परंपरागत रूप से स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा रहे लोगों के साथ बैठक की.
उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण जिन लोगों की भी अस्पताल में मृत्यु हो रही है उनमें सबसे प्रमुख कारण यही सामने आया है कि मरीज ने अस्पताल पहुंचने में काफी देर की. शुरुआती लक्षण दिखने के बाद उन्होंने सही चिकित्सीय परामर्श ना लेकर घर में ही इलाज करने का प्रयास किया. ऐसी परिस्थिति में आप सभी ग्रामीण चिकित्सकों और परंपरागत रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा रहे लोगों का योगदान बहुत महत्वपूर्ण है.
प्रोटोकॉल का पालन करें
बैठक के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ठाकुर मृत्युंजय कुमार सिंह द्वारा कोरोना संबंधित लक्षणों वाले व्यक्ति के उनके पास आने पर सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उनके इलाज करने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोरोना संबंधित लक्षण वाले व्यक्तियों के आने पर सबसे पहले पल्स ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन की जांच करें. ऑक्सीजन का स्तर 92 से कम है तो उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दें.
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी से उनके उनके क्षेत्रों में लोगों को कोरोना जांच और टीकाकरण के प्रति जागरूक करने अपील की. कहा कि कई क्षेत्रों में यह सामने आया है कि लोगों में कोरोना टीकाकरण के प्रति कई तरह के भ्रम हैं. इसलिए सभी को यह बताया जाए कि कोरोना टीका पूरी तरह सुरक्षित है और इसका दोनों डोज लेना जरूरी है.