Ramgarh : रामगढ़ जिले के गोला के अंचल कार्यालय में राजस्व उप निरीक्षक सुमित सागर तिर्की की सेवा काल के दौरान मृत्यु हो गई थी. रामगढ़ डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने उनकी पत्नी कुमुद टोपनो को शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में बुलाकर नियुक्ति पत्र सौंपा. कुमुद टोपनो की नियुक्ति अनुकंपा के आधार पर समूह 'ग' में निम्न वर्गीय लिपिक के पद पर हुई है.
कुमुद टोपनो ने जल्द नियुक्ति पत्र प्रदान करने के लिए डीसी व जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया है. मौके पर प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा रवींद्र कुमार गुप्ता, स्थापना उपसमाहर्ता रीना कुजूर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment