Ramgarh: डीसी माधवी मिश्रा ने मंगलवार को जिला आयुष समिति की बैठक की. बैठक में जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी ने डीसी सहित समिति के अन्य सदस्यों को जिला आयुष समिति के पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों पर हुए कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिला आयुष सोसायटी रामगढ़ का गठन कर लिया गया है. इस संबंध में डीसी ने जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी को सोसाइटी के निबंधन के लिए आगे की कार्रवाई करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए. बैठक के दौरान डीसी ने कोरोना जांच एवं टीकाकरण के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा की. DC ने योजनाबद्ध तरीके से जिले के सभी योग्य बच्चों को कोरोना के टीके की दोनों डोज उपलब्ध कराने के लिए कार्य करने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें- जीत">https://lagatar.in/monica-won-hc-said-maternity-leave-for-all-women/">जीत
गयी मोनिका: HC ने कहा – मैटरनिटी लीव सभी महिलाओं के लिए डीसी ने कोरोना जांच कार्यों में तेजी लाते हुए प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों की जांच करने का आदेश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, औषधि निरक्षक, चिकित्सा पदाधिकारी सह जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, डीपीएम जेएसएलपीएस और सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- डॉक्यूमेंट्री">https://lagatar.in/tmc-mp-mahua-moitras-entry-in-poster-controversy-of-documentary-film-kali-says-i-have-no-problem-with-it/">डॉक्यूमेंट्री
फिल्म काली के पोस्टर विवाद में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की इंट्री, कहा, मुझे इसे लेकर कोई परेशानी नहीं [wpse_comments_template]
रामगढ़: DC ने की जिला आयुष समिति की बैठक, दिये निर्देश

Leave a Comment