Search

रामगढ़: कोतरे बसंतपुर पंचमो कोल परियोजना चालू करने को लेकर डीसी ने की बैठक

Ramgarh: रामगढ़ जिला अंतर्गत माण्डू प्रखंड में कोतरे बसंतपुर पंचमो कोल परियोजना चालू करने को लेकर के संबंधित क्षेत्र के निवासियों की उपस्थिति में शनिवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता व सांसद हजारीबाग मनीष जायसवाल, सांसद गिरिडीह चंद्र प्रकाश चौधरी एवं विधायक मांडू निर्मल महतो व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार की उपस्थिति में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक आयोजन किया गया. बैठक के दौरान सर्वप्रथम उपायुक्त द्वारा माण्डू प्रखण्ड में कोतरे बसंतपुर पंचमो कोल परियोजना चालू करने को लेकर आ रही समस्याओं से सभी को अवगत कराया गया.इस दौरान भूअर्जन, नौकरी सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर माननीय सांसदों, माननीय विधायक, कोतरे बसंतपुर पंचमो कोल परियोजना के पदाधिकारियों व ग्राम के निवासियों के साथ चर्चा की गई. मौके पर ग्रामीणों द्वारा अपने पक्ष को सभी के समक्ष रखा गया. जिस पर उपायुक्त एवं परियोजना के अधिकारियों द्वारा कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गयी। साथ ही परियोजना चालू करने को लेकर कई महत्वपूर्ण विषयों पर परिचर्चा के क्रम में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. इसे भी पढ़ें – नागपुर">https://lagatar.in/nagpur-violence-devendra-fadnaviss-attitude-is-harsh-said-properties-of-rioters-will-be-confiscated-bulldozer-will-be-used/">नागपुर

हिंसा : देवेंद्र फडणवीस के तेवर तल्ख, कहा, दंगाइयों की संपत्तियां जब्त करेंगे, बुलडोजर चलेगा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp