जिले में मैट्रिक के 49 व इंटर के 36 केंद्रों पर होगी परीक्षा
Ramgarh : झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से 3 फरवरी से शुरू होने वाली मैट्रिक व इंटर की बोर्ड परीक्षा को लेकर रामगढ़ जिले में तैयारी जोरों पर चला रही है. रामगढ़ डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में सभी केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की. शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजन को लेकर उन्होंने केंद्राधीक्षकों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
बैठक में डीईओ कुमारी नीलम ने बताया कि इस वर्ष जिले में मैट्रिक परीक्षा के लिए 49, जबकि इंटर के लिए 36 केंद्र बनाए गए हैं. मैट्रिक परीक्षा में कुल 11881 परीक्षार्थी भाग लेंगे. वहीं, इंटर परीक्षा में कुल 11501 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे. डीसी ने सभी केंद्राधीक्षकों को परीक्षा मंष जैक बोर्ड की ओर ते जारी गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने को कहा. बैठक में डीडीसी, डीईओ, सभी केंद्राधीक्षक व अन्य उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment