Durvej Alam Ramgarh: उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने गुरुवार को गोला प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्रखंड सभागार में धान अधिप्राप्ति के तहत हो रहे कार्यों को लेकर जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों, पैक्स अध्यक्षों/डीलरों, एफपीओ के अध्यक्ष एवं सदस्यों के साथ बैठक की. उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुदर्शन मुर्मू से अब तक गोला प्रखंड में धान अधिप्राप्ति के तहत कार्यों की जानकारी ली. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि गोला प्रखंड में 26807.21 क्विंटल धान अधिप्राप्ति लक्ष्य के विरुद्ध अब तक कुल 18509.88 क्विंटल धान अधिप्राप्ति की जा चुकी है. इसे भी पढ़ें- झारखण्ड">https://lagatar.in/jharkhands-11-judges-promoted-16-transferred/">झारखण्ड
के 11 जजों का हुआ प्रमोशन, 16 का तबादला DC ने धान अधिप्राप्ति के तहत अब तक किए गए कार्यों की पैक्स वार समीक्षा की. डीसी ने कहा कि सभी पैक्सों को पूरी तरह से जांच करने के बाद ही लक्ष्य दिया गया है. इसलिए सभी अध्यक्ष/डीलर यह सुनिश्चित करें कि उन्हें जो भी लक्ष्य दिया गया उसके विरुद्ध हुए शत-प्रतिशत धान किसानों से क्रय करना सुनिश्चित करें. उपायुक्त ने किसानों को धान अधिप्राप्ति केंद्र पर धान की बिक्री करने के लिए जागरूक करते हुए उनका निबंधन ई उपार्जन पोर्टल पर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने वैसे पैक्स जिनके द्वारा धान अधिप्राप्ति का कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया, उन्हें इस पर विशेष ध्यान देते हुए कार्यों में तेजी लाने एवं जल्द से जल्द लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें- Russia">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-ukraine-urges-pm-modi-to-intervene-talk-to-putin/">Russia
Ukraine War : यूक्रेन की पीएम मोदी से हस्तक्षेप की गुहार, पुतिन से बात करें… [wpse_comments_template]
रामगढ़: DC ने पैक्स अध्यक्षों के साथ की बैठक, दिये निर्देश

Leave a Comment