Ramgarh : रामगढ़ डीसी फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला मिलेट मिशन समिति की बैठक हुई. डीसी ने सर्व प्रथम जिला कृषि पदाधिकारी से पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में हुए कार्यों की समीक्षा की. साथ ही मिलेट मिशन के तहत जिले के अलग-अलग क्षेत्र में किसानों मोटे अनाज की फसल के बारे में जानकारी ली.
डीसी ने मिशन के तहत बेहतर खेती करने वाले किसानों को प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया. कहा कि वैसे किसानों को प्रोत्साहन राशि देने के लिए जरूरी प्रक्रियाएं जल्द पूर्ण करें. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि बेस्ट मिलेट ग्रोइंग फार्मर के तहत बेहतरीन कार्य करने वाले किसानों को राज्य स्तर से सम्मानित किया जाना है. इसके लिए जिले से पांच आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें किसान रेखा देवी ने सबसे बेहतरीन कार्य किया है. इस पर डीसी ने राज्य स्तर पर रेखा देवी का नाम भेजने का निर्देश दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment