Ramgarh: जिला प्रशासन ने रामगढ़ मुस्कुराहटें संस्था के अध्यक्ष विवेकानन्द वर्मा को सम्मानित किया. यह पुरस्कार रामगढ़ जिला गणतंत्र दिवस समारोह में दिया गया. मौके पर रामगढ़ जिला के उपायुक्त चन्दन कुमार व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर वर्मा को सम्मानित किया. विवेकानन्द वर्मा को यह सम्मान रक्तदान के क्षेत्र में व्यक्तिगत उपलब्धियों एवं समाज के हित के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया गया. समारोह के दौरान रामगढ़ डीसी व एसपी समेत अन्य जिला पदाधिकारीगण इनके कार्यों की सराहना करते हुए बधाई दिया व उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस उपलब्धि का श्रेय विवेकानन्द वर्मा ने स्वजनों, अपने संस्था में सहयोगियों और शुभचिंतकों को दिया. गौरतलब है कि विवेकानंद वर्ष 2012 से ही रक्तदान के क्षेत्र में निरन्तर कार्यरत हैं. स्वयं रक्तदान करते हुए लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित एवं जागरूक कर रहे हैं. वे अब तक स्वयं 26 बार रक्तदान करते हुए हजारों लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित एवं जागरूक कर चुके हैं. इसे भी पढ़ें – ">https://lagatar.in/rahul-gandhi-entered-the-electoral-fray-in-delhi-offered-prayers-at-valmiki-temple-visited-dalit-colony/">
राहुल गांधी दिल्ली के चुनावी दंगल में उतरे, वाल्मीकि मंदिर में पूजा की, दलित बस्ती गये हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
रामगढ़: डीसी ने मुस्कुराहटें के अध्यक्ष विवेकानंद को किया सम्मानित

Leave a Comment