Durvej Alam Ramgarh: रामगढ़ उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बुधवार को शनिचरा बाजार का निरीक्षण किया. डीसी के साथ कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद संजय कुमार एवं अंचल अधिकारी रामगढ़ सुधीर कुमार थे. बता दें कि डीसी के निर्देश पर जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा शहर के गोला रोड स्थित शनिचरा बाजार को व्यापार के क्षेत्र में विकसित करने का निर्णय लिया गया है. इसमें सिदो-कान्हू मैदान, कम्युनिस्ट पार्क एवं बिरसा बस स्टैंड (नया बस स्टैंड) और शनिचरा बाजार को विकसित किया जाएगा. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने शनिचरा बाजार की वर्तमान स्थिति का जायजा लेने के बाद तीव्र गति से कार्य करते हुए उसे विकसित करने के संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी को कई निर्देश दिए. उन्होंने शनिचरा बाजार में सब्जी और फल विक्रेताओं के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं करने एवं विक्रेताओं एवं खरीदारों के लिए शौचालय सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं सहित विशेष सुविधाएं सुनिश्चित करने के संबंध में निर्देश दिए. इसे भी पढ़ें- इस्लामोफोबिया">https://lagatar.in/pakistan-supported-resolution-passed-in-un-on-islamophobia-india-france-opposed/">इस्लामोफोबिया
पर यूएन में पास हुआ पाकिस्तान समर्थित प्रस्ताव, भारत-फ्रांस ने किया विरोध उपायुक्त ने शनिचरा बाजार परिसर में अलग से स्लॉटर हाउस बनाने एवं मांस की बिक्री के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को शनिचरा बाजार परिसर को विकसित करने के लिए जल्द ही डीपीआर तैयार कराने का निर्देश दिया. डीसी ने अभी के लिए शनिचरा बाजार में नियमित रूप से सफाई सुनिश्चित करने सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए. इसे भी पढ़ें- विनोद">https://lagatar.in/vinod-kapri-asked-pm-modi-will-gujarat-files-not-stop-the-release-of-the-film/">विनोद
कापड़ी का पीएम मोदी से सवाल, गुजरात फाइल्स फिल्म की रिलीज तो नहीं रोकेंगे! [wpse_comments_template]
रामगढ़: डीसी ने शनिचरा बाजार का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

Leave a Comment