Search

रामगढ़: DC ने गंगा स्वच्छता मिशन को लेकर की हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत

Ramgarh: राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार के नमामि गंगे योजना के अंतर्गत 16 मार्च 2022 से 31 मार्च 2022 तक गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है. बुधवार को उपायुक्त माधवी मिश्रा ने इसे लेकर समाहरणालय से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की. उपायुक्त ने सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को अपने क्षेत्र की नदियों व अन्य जलस्रोतों को साफ रखने व अन्य लोगों को जलस्रोतों को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलायी. नदियों और जलस्रोतों में कूड़ा कचरा व पॉलिथीन नहीं डालने, पर्यावरण संरक्षण के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने और कपड़े के थैले का प्रयोग करने को लेकर शपथ दिलायी. इसे भी पढ़ें- इस्लामोफोबिया">https://lagatar.in/pakistan-supported-resolution-passed-in-un-on-islamophobia-india-france-opposed/">इस्लामोफोबिया

पर यूएन में पास हुआ पाकिस्तान समर्थित प्रस्ताव, भारत-फ्रांस ने किया विरोध          

नदी में मूर्तियां विसर्जित नहीं करने शपथ दिलायी

DC ने घर के गंदे पानी के निपटान के लिए सोख्ता गड्ढा बनवाने, जलस्रोतों में बची हुई पूजा सामग्री व केमिकल से बनी मूर्तियां विसर्जित नहीं करने, बची हुई पूजा सामग्री को पौधों के लिए खाद के रूप में प्रयोग करने एवं खुले में शौच के स्थान पर शौचालय का प्रयोग करने की शपथ दिलाई. इसके बाद उपायुक्त ने हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की. इस अवसर पर जिला प्रशासन के कई पदाधिकारियों, अधिकारियों एवं कर्मियों ने हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया. वहीं गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के पहले दिन जिले के सभी प्रखंडों में भी गंगा स्वच्छता शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इसे भी पढ़ें- विनोद">https://lagatar.in/vinod-kapri-asked-pm-modi-will-gujarat-files-not-stop-the-release-of-the-film/">विनोद

कापड़ी का पीएम मोदी से सवाल, गुजरात फाइल्स फिल्म की रिलीज तो नहीं रोकेंगे!
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp