Search

रामगढ़ DC ने की ऑनलाइन मीटिंग, कोविड टीका उपलब्ध कराने के निर्देश

चिकित्साकर्मियों की जानकारी ली

Ramgarh: कोरोना को लेकर DC संदीप सिंह ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन मीटिंग की. बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उपायुक्त ने पूर्व CS डॉ गीता सिन्हा मानकी से वर्तमान में जिले के अलग-अलग कोविड अस्पतालों में नियुक्त चिकित्सकों और कर्मियों की जानकारी ली.

इस दौरान डीसी ने सिविल सर्जन से कोविड मरीजों के उपचार के लिए लगाये गये चिकित्सकों और कर्मियों की जानकारी ली. डीसी ने सिविल सर्जन से कोरोना मरीजों के लिए नियुक्त किए जा रहे कर्मियों की नियुक्ति प्रक्रिया की जानकारी ली. साथ ही उन्हें जल्द ही कोविड उपचार कार्यों में लगाने का निर्देश दिया.

कोविड शिविरों में लग रहा टीका

मीटिंग के दौरान डीसी ने डीआरसीएचओ डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद से रामगढ़ जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में चल रहे कोरोना टीकाकरण शिविरों के माध्यम से लोगों को उपलब्ध कराए जा रहे टीके की जानकारी ली. उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को कोविड टीका उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इस मीटिंग में सिविल सर्जन डॉक्टर गीता, डीआरसीएचओ डॉ महालक्ष्मी और डीपीएम एनएचएम देवेंद्र भूषण सहित कई लोग उपस्थित थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp