Search

रामगढ़ः डीसी ने की समाज कल्याण की योजनाओं की समीक्षा

Ramgarh :  रामगढ़ डीसी चंदन कुमार ने मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में समाज कल्याण की योजनाओं की समीक्षा बैठक की. बैठक जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इन्दु प्रभा खालखो ने पीपीटी के माध्यम से जिले में विभाग की चल रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. इस पर डीसी ने पोषण ट्रैकर एप में पंजीकृत लाभुकों का सत प्रतिशत आधार सत्यापन करने का निर्देश दिया. साथ ही महिला पर्यवेक्षीकाओं से कहा कि पोषण ट्रैकर एप में बच्चों के वजन माप का डाटा समय पर अपलोड करें. उन्होंने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की समीक्षा के दौरान दिसंबर तक प्राप्त लक्ष्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने व फर्स्ट चाइल्ड के तहत लंबित आवेदनों का सत्यापन यथाशीघ्र करने का निर्देश दिया. वहीं, जिले के विभिन्न क्षेत्रों के अति कुपोषित चिह्नित बच्चों को एमटीसी सेंटर में रखने व उनका उचित उपचार करने को कहा. साथ ही आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं की चयन प्रक्रिया जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. यह भी पढ़ें : राज्य">https://lagatar.in/the-best-doctors-will-be-appointed-in-the-state-minister-irfan/">राज्य

में बेहतरीन डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगीः मंत्री डॉ इरफान
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp