Ramgarh : रामगढ़ डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में उत्पाद विभाग के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने सहायक उत्पाद अधीक्षक विमला लकड़ा से विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी ली. कहा कि जिले में किसी भी शराब दुकान में एमआरपी से अधिक मूल्य पर शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिए. इसे सुनिश्चित करें. इसके लिए उन्होंने नियमित जांच अभियान चलाने व नियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
डीसी ने अवैध शराब के विरुद्ध चलाए गए जांच अभियान के बारे में जानकारी ली. साथ ही नई उत्पाद नीति के तहत संचालित नई दुकानों के बारे में भी जानकारी ली और जरूरी दिशा-निर्देश दिए. बैठक में अपर समाहर्ता गीतांजलि कुमारी, अवर निरीक्षक उत्पाद अमित मड़की, कांग्रेस कुमार, अमित प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment