Ramgarh : रामगढ़ डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने जिला समाहरणालय सभागार में गुरुवार को झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के कार्यों की समीक्षा की. बैठक में जिले में जेएसएलपीएस की ओर से क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की वर्तमान स्थिति की जानकारी पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से दी गई. इस दौरान नये सखी मंडलों के गठन व लोकोस एंट्री, मॉडल संकुल संगठन, फूलो-झानो आशीर्वाद अभियान, वित्तीय समावेशन व आजीविका से सम्बंधित योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई.
डीसी ने ट्रांसजेंडर समूह का गठन कर उनके समूह खाते के संचालन व रजिस्टर मेंटेन करने के लिए प्रशिक्षण आयोजित करने का निर्देश दिया. साथ ही सीएमटीसी के लिए भवन चयनित कर शीघ्र कार्य प्रारंभ करने को कहा. उन्होंने सभी अधिकारियों को योजनाओं का समयबद्ध कार्यान्वयन, गुणवत्तापूर्ण कार्य व निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी आशीष अग्रवाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक रीता सिंह, सभी डोमेन जिला प्रबंधक व सभी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक उपस्थिति थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment