Ramgarh : रामगढ़ डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने सोमवार को कृषि, पशुपालन, पंचायती राज समेत अन्य संबद्ध विभागों के कार्यों की समीक्षा की. समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक में डीसी ने जिले में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी परियोजना उपनिदेशक से ली. वर्ष 2025-26 में संचालित योजनाओं व फसलों के अच्छादन के तहत प्रखंडवार अब तक हुए कार्यों की समीक्षा कर लक्ष्य के अनुरूप प्राप्ति करने का निर्देश दिया. योजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश के साथ हिदायत भी दी.
उन्होंने कृषि योजनाओं पर विशेष ध्यान देते हुए अभियान मोड में योग्य लाभुकों को योजना से जोड़ने का निर्देश दिया. वहीं झारखंड कृषि ऋण माफी योजना, पीएम किसान सम्मान निधि के लंबित ई केवाईसी का कार्य जल्द पूर्ण करने को कहा. कृषि के साथ-साथ पशुपालन, मत्स्य पालन से जुड़े किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के लाभ से आच्छादित करने का निर्देश दिया.
पंचायती राज से संबंधित योजनाओं की समीक्षा के दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी निशा कुमारी सिंह ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से पंचायती राज कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों, संचालित योजनाओं आदि की जानकारी दी. डीसी ने पंचायत सुदृढ़ीकरण योजना के तहत जिले के अलग-अलग प्रखंडों में स्थित पंचायत भवनों में किए जाने वाले कार्यों के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment