Search

रामगढ़ : डीसी ने नगर परिषद के कार्यों की समीक्षा की, जलापूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश

Ramgarh : उपायुक्त चंदन कुमार ने नगर परिषद, रामगढ़ द्वारा कराये जा रहे की समीक्षा की. इसे लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया था. बरसात के मौसम के देखते हुए उपायुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी, रामगढ़ को नगर परिषद क्षेत्र में फॉगिंग कराने का निर्देश दिया. वहीं छत्तरमांडू क्षेत्र में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने को लेकर राज्य स्तर पर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया. बैठक के दौरान उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों के साथ रामगढ़ शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर चर्चा की. इस दौरान उपायुक्त ने योजनाबद्ध तरीके से पाथवे, पार्क, वॉल पेंटिंग आदि से संबंधित प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-chief-minister-hemant-soren-will-participate-in-guva-martyrs-day-celebrations/">चाईबासा

: गुवा शहीद दिवस समारोह में शामिल होंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

बैठक में कई विकास योजनाओं पर चर्चा

रामगढ़ शहर में प्रतिदिन लगने वाले ट्रैफिक जाम व भीड़ भाड़ पर भी चर्चा की गई. कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद सह अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा उपायुक्त के समक्ष बोंगावार क्षेत्र में बस स्टैंड निर्माण का प्रस्ताव रखा गया. वार्ड नंबर 11, 16, 18 एवं 19 में बनाए गए मैरिज हॉल के सुचारू रूप से संचालन के लिए एक कमिटी गठित करने को कहा गया. बैठक के दौरान उपायुक्त ने छत्तरमांडू स्थित नवनिर्मित स्विमिंग पुल का संचालन जल्द से जल्द शुरू करने को कहा. उपायुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी को कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के साथ समन्वय स्थापित करते हुए जलापूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें :धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-dead-body-of-an-unknown-woman-identified-in-sindri-family-cremated/">धनबाद

: सिंदरी में अज्ञात महिला के शव की हुई पहचान, परिजनों ने की अंत्येष्टि
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp