Search

रामगढ़ः डीसी ने की नप व छावनी परिषद के कार्यों की समीक्षा

Ramgarh : रामगढ़ डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने शुक्रवार को जिला अंतर्गत नगर परिषद व छावनी परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. उन्होंने सर्व प्रथम पिछली बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में हुए कार्यों की जानकारी ली. इसके बाद अलग-अलग योजनाओं व विकास कार्यों की बिंदुवार जानकारी ले. योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया. 

डीसी ने क्षेत्र में साफ-सफाई व जल जमाव रोकने को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए इस पर विशेष ध्यान देने की हिदायत संबंधित अधिकारियों को दी. बैठक में उप विकास आयुक्त, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Follow us on WhatsApp