Search

रामगढ़ : जिले के अवैध ईंट-भट्ठों की जांच कराएं डीसी- धनंजय

Ramgarh : रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस ने बुधवार को रामगढ़ डीसी को आवेदन देकर जिले में अवैध तरीके से चल ईंट-भट्ठों की जांच कराने की मांग की है. उन्होंने डीसी से इसके बाद ही ईंट-भट्ठों के संचालन की अनुमति देने का आग्रह किया है. उन्होंने आवेदन में कहा है कि जिला में चलने वाले ईंट-ट्ठे गैरकानूनी कार्यों के केन्द्र बन गए हैं. ईंट-ट्ठा चलाने वालों का गिरोह सरकारी राजस्व को बड़ा नुकसान पहुंचा रहा है. ये ईंट-ट्ठे प्रदूषण मानको को पूरा नहीं करते. वहां मजदूरों को उचित पारिश्रमिक भी नहीं मिलता है. बगैर वैध कागजात वाले ट्रैक्टरों इनमें ढुलाई कार्य में लगते हैं. साथ ही अवैध कोयला का उत्खनन व उपयोग करते हैं. दिखावे के लिए दो-चार ट्रक कोयला खरीद कर कागजात अपने पास रखते हैं. जिले में यह अवैध धंधा कई वर्षों से चल रहा है. पुटूस ने डीसी से जांच करने व ईं-भट्ठों पर कड़ी निगरानी रखने की मांग की है, ताकि उनमें अवैध कोयला की खपत पर रोक लग सके.

यह भी पढ़ें रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-106-problems-came-up-in-public-grievance-redressal-programme-10-resolved/">रामगढ़

: जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में आईं 106 समस्याएं, 10 का निबटारा

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp