- नशे का सेवन कर जुलूस में माहौल खराब करने की कोशिश की तो खैर नहीं
- पर्व के आयोजन के दौरान आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का रखना होगा विशेष ध्यान
- राजनीतिक प्रचार-प्रसार संबंधित कोई भी मामला सामने आने पर होगी कार्रवाई
- डीजे के प्रयोग पर पूर्णत: प्रतिबंध, भड़काऊ गीत बजाने पर होगी कड़ी कार्रवाई
Ramgarh : रामनवमी पर्व को लेकर सोमवार को रामगढ़ डीसी चंदन कुमार की अध्यक्षता एवं पुलिस कप्तान डॉ. बिमल कुमार की उपस्थिति में टाउन हॉल भवन रामगढ़ में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की गई. इस दौरान सर्वप्रथम डीसी चंदन कुमार एवं एसपी डॉ. बिमल कुमार ने सभी को आगामी रामनवमी पर्व की शुभकामनाएं दी. साथ ही सभी से शांतिपूर्ण तरीके से पर्व संपन्न करने में अपना योगदान देने की अपील की.
बैठक के दौरान डीसी ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी जिला प्रशासन रामगढ़ शांतिपूर्ण तरीके से पर्व संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है. अलग-अलग क्षेत्र में कुल 86 स्थलों को चिन्हित किया गया है, जहां पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी. इसके साथ ही दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों के द्वारा गश्ती कर प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाएगी. डीसी ने सभी से आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील करते हुए शांति समिति के सभी सदस्यों को पर्व के दौरान शराब पीकर अथवा किसी अन्य नशे की हालत में किसी भी व्यक्ति को जुलूस में शामिल न होने देने की बात कही. वहीं उन्होंने कहा कि अगर पर्व के दौरान किसी भी क्षेत्र में इस तरह से कोई भी व्यक्ति नशे की हालत में माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. डीसी कहा कि पर्व के दौरान निकाले जाने वाले जुलूस को निर्धारित रूट से ही ले जाएं. कहा कि पर्व के दौरान डीजे के प्रयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा, हालांकि धार्मिक गीत बजाए जाने पर कोई समस्या नहीं है. हालांकि भड़काऊ गीत पर प्रतिबंध रहेगा. अगर इसकी अवमानना की गई तो जिम्मेवारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. शांतिपूर्ण तरीके से पर्व संपन्न कराने को लेकर डीसी ने सभी थाना प्रभारियों को उनके-उनके क्षेत्र में शांति समिति के सदस्यों के साथ समन्वय कर प्रत्येक अखाड़ा के लिए 10 वॉलंटियर चिन्हित कर लगातार उनके साथ संपर्क में रहने तथा प्रत्येक जुलूस के साथ यथासंभव एक-एक पुलिसकर्मी प्रतिनियुक्त करने की भी बात डीसी ने कही.
बैठक के दौरान पुलिस कप्तान डॉ. बिमल कुमार ने कहा कि शांति समिति के सदस्यों के साथ-साथ सभी थाना प्रभारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी पर्व के दौरान निकाले जाने वाले जुलूस में निर्धारित रूट से ही ले जाएं. एसपी ने सभी थानेदारों और शांति समिति के सदस्यों से कहा कि यह सुनिश्चित करें कि जुलूस वाले मार्ग पर घर निर्माण से संबंधित सामग्री न हो. कहीं अगर ऐसी सामग्री है तो उसे हटवाएं या ढकवाएं. साथ ही पर्व के दौरान पर्याप्त लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करने और आवश्यकता अनुसार सीसीटीवी कैमरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें : ढुल्लू और उनके परिजनों की बेनामी संपत्तियों का ब्यौरा है मेरे पास, जल्द खुलासा- सरयू
Leave a Reply