Ramgarh: डीसी माधवी मिश्रा ने बुधवार को उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा के साथ मांडू प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान डीसी ने मांडू प्रखंड के कुज्जु पूर्वी पंचायत के मुरपा गांव में 16 एकड़ क्षेत्र में बने मनरेगा पार्क का शुभारंभ किया. मौके पर डीसी ने ग्रामीणों को मनरेगा के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने व सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ लेने को प्रेरित किया. वहीं डीसी ने मनरेगा पार्क अंतर्गत कूप निर्माण, आम बागवानी योजना, मुर्गी शेड, बकरी शेड, गाय शेड, डोभा निर्माण, समतलीकरण, तालाब निर्माण, ट्रेंच कम बंड और मुख्यमंत्री दीदी बाड़ी योजना सहित अन्य कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही योजनाओं के सफल संचालन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए. इस दौरान डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा ने डीसी को जानकारी दी. इसे भी पढ़ें- Yes">https://lagatar.in/yes-bank-dhfl-fraud-case-ed-attaches-assets-worth-rs-415-crore-of-sanjay-chhabria-and-avinash-bhosle/">Yes
Bank-DHFL Fraud Case : ईडी ने संजय छाबड़िया और अविनाश भोसले की 415 करोड़ की संपत्ति जब्त की डीडीसी ने बताया कि मांडू प्रखंड अंतर्गत मुरपा गांव में बने मनरेगा पार्क के चारों तरफ इमारती वृक्ष व आम बागवानी योजना के तहत आम के वृक्ष लगाए गए हैं. वहीं पूरे पार्क में इंटर क्रॉपिंग के माध्यम से विभिन्न प्रकार की फसलों की खेती की जा रही है. इसके साथ ही पार्क में मनरेगा के तहत संचालित कुल 11 योजनाएं धरातल पर हैं. जिनमे अलग-अलग योजनाओं से ग्रामीण जुड़े हुए हैं. DC ने मांडू के बीडीओ सुधीर कुमार को मनरेगा पार्क के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने एवं मनरेगा पार्क के तर्ज पर प्रखंड के अन्य क्षेत्रों में भी इस तरह का कार्य कर ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को रोजगार से जोड़ने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें- सुब्रमण्यम">https://lagatar.in/subramanian-swamy-wraps-up-pm-modi-with-nehru-and-vajpayee-on-taiwan-tibet-policy/">सुब्रमण्यम
स्वामी ने ताइवान-तिब्बत नीति पर नेहरू और वाजपेयी के साथ पीएम मोदी को भी लपेटा [wpse_comments_template]
रामगढ़: DC ने की मनरेगा पार्क की शुरुआत

Leave a Comment