प्रकाश के ठिकाने से बरामद दोनों एके-47 रांची जिला बल के जवानों की)
डीसी ने हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखने को कहा
डीसी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी को चौकस रहने और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया. साथ ही ग्रामीणों और पर्यटकों को जागरूक करने का निर्देश दिया. ताकि वे नदियों और अन्य जल स्रोतों के आसपास ना जाये. उपायुक्त ने पतरातू डैम के अलावा नलकारी नदी का जायजा लिया. इस दौरान डीसी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी पतरातू को पूरे क्षेत्र का निरीक्षण करने, आवश्यकतानुसार फेंसिंग लगाने और साइन बोर्ड लगाने का निर्देश दिया. ताकि साइन बोर्ड के जरिये पर्यटकों को दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में जाने से रोका जा सके. इसे भी पढ़ें : बेरमो">https://lagatar.in/bermo-discussion-on-kcc-loan-in-blbc-meeting-bdo-gave-necessary-instructions/">बेरमो: बीएलबीसी की बैठक में केसीसी लोन पर की गयी चर्चा, बीडीओ ने दिये जरूरी निर्देश
पर्यटक स्थलों में नियमित रूप से गश्ती करने निर्देश
माधवी मिश्रा ने पर्यटक स्थलों में नियमित रूप से गश्ती करने और आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मौके पर उपायुक्त ने पतरातु लेक रिसॉर्ट के समीप विभिन्न होटलों और रिसोर्ट संचालकों को भी पर्यटकों को इसके प्रति जागरूक करने और किसी प्रकार की अवमानना करने पर तुंरत प्रशासन को इसकी जानकारी देने को कहा. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातु, प्रखंड विकास पदाधिकारी पतरातु, अंचल अधिकारी पतरातू, पीटीपीएस के पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें : NDTV-अडानी">https://lagatar.in/ndtv-adani-takeover-case-jairam-ramesh-says-shameful-move-to-control-and-suppress-independent-media/">NDTV-अडानीअधिग्रहण मामला : जयराम रमेश ने कहा, स्वतंत्र मीडिया को नियंत्रित करने और दबाने के लिए शर्मनाक कदम
पानी के तेज बहाव में बह गये थे कार और बाइक
बता दें कि लगातार हो रही बारिश के कारण पतरातू डैम का जलस्तर बढ़ गया था. जिसके बाद मंगलवार रात 8 बजे पतरातू डैम के दो फाटक खोले गये थे. वहीं नलकारी नदी में पानी का जलस्तर बढ़ने से एक कार और दो बाइक बह गये थे. जिसमें से 4 लोगों के शव को रेस्कयू करके बाहर निकाला गया था. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-mla-cash-case-sc-issues-notice-on-businessman-ashok-dhanukas-plea/">झारखंडMLA कैश कांड : व्यवसायी अशोक धानुका की याचिका पर SC ने जारी किया नोटिस [wpse_comments_template]

Leave a Comment