Ramgarh : रामगढ़ डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने गुरुवार को चितरपुर प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने चितरपुर प्रखंड अंतर्गत गोल्ड एंड सिल्वर ज्वेलरी क्लस्टर सुकरीगढ़ा का निरीक्षण किया. वहां कॉमन फैसिलिटी सेंटर का भी मुआयना किया. डीसी ने कॉमन फैसिलिटी सेंटर के माध्यम से कारीगरों को मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी ली. क्लस्टर के डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव भूषण कुमार दांगी ने बताया कि कॉमन फैसिलिटी सेंटर में कई उपकरण लगाए गए हैं. डीसी ने सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कर सेंटर का संचालन जल्द शुरू करने का निर्देश दिया.
इसके बाद डीसी ने सुकरीगढ़ा क्षेत्र में गोल्ड एवं सिल्वर ज्वेलरी निर्माण कार्य से जुड़े कारीगरों के घरों का भी जायजा लिया. उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली. कारीगरों की समस्याओं को सुना और समाधान का आश्वासन भी दिया. मौके पर चितरपुर सीओ दीपक मिंज, ईओडीबी मैनेजर अंशुमन सिंह, निदेशक गोल्ड एवं सिल्वर ज्वेलरी क्लस्टर अयोध्या प्रसाद वर्मा, भोला कुमार वर्मा सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment