Search

रामगढ़: सांसद आदर्श ग्राम योजना को लेकर DDC ने की बैठक, योजना पर ध्यान देने का निर्देश

Ramgarh: सांसद आदर्श ग्राम योजना को लेकर उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने बैठक की. बैठक के दौरान परियोजना अर्थशास्त्री सुनीता कुमारी ने उप विकास आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों को योजना के बारे में जानकारी दी. सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत सांसद जयंत सिन्हा के द्वारा रामगढ़ जिला अंतर्गत गोला प्रखंड से चाड़ी एवं पतरातू प्रखंड के लबगा पंचायत का चयन किया गया है. वर्तमान में पंचायत में विकास कार्य कराने के लिए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों द्वारा ग्राम सभा के माध्यम से योजनाएं चयनित कर अनुमोदन हेतु जिला स्तर पर उपलब्ध कराया गया है. इसे भी पढ़ें-सहिया">https://lagatar.in/sahiya-salomi-gudiya-became-an-example-removing-the-anemia-of-women-from-the-kitchen-garden/">सहिया

सलोमी गुड़िया बनीं मिसाल, कीचन गार्डन से दूर कर रहीं महिलाओं की एनिमिया
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/TTTTT.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

डीडीसी ने विकास पर दिया जोर

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने ग्राम पंचायत स्तर से चयनित योजनाओं को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं कार्यपालक अभियंताओं के साथ विस्तार से चर्चा की. प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करें कि गांव के विकास हेतु पुनः सर्वे कराते हुए सभी विभागों से योजनाएं लें. योजनाओं को ग्राम सभा से स्वीकृत कराकर जिला स्तर पर भेजें. मौके पर उप विकास आयुक्त ने पंचायत में मूलभूत सुविधाओं जैसे शौचालय, सड़क, जलापूर्ति, शिक्षा, बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास आदि से संबंधित योजनाओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें-गढ़वा:">https://lagatar.in/garhwa-ddc-listened-to-villagers-problems-on-the-instructions-of-dc-ramesh-gholap/">गढ़वा:

DC रमेश घोलप के निर्देश पर DDC ने सुनी ग्रामीणों की समस्या
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp