Ramgarh : राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती के उपलक्ष्य में रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डीडीसी आशीष अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए. उन्होंने मनरेगा मेट, बागवानी सखी, बिरसा हरित ग्राम योजना के लाभार्थियों व मनरेगा कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान झारखंड की गौरव गाथा से सभी ग्रामीणों को अवगत कराया गया.
डीडीसी ने लाभार्थियों से योजनाओं की सफलता के बारे में जानकारी ली. वीडियो के माध्यम से जल जंगल जमीन और मनरेगा के बारे में विस्तार से बताया गया. सभी ने झारखंड के विकास में योगदान देने का संकल्प लिया. मौके पर मांडू बीडीओ अमित मिश्रा, वेंकटेश, परियोजना पदाधिकारी अनुजा राणा, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी रोजगार सेवक, पंचायत सेवक सहित लाभुक उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment