Ramgarh: उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा गुरुवार को गोला प्रखंड के रकुवा पंचायत पहुंचे. डीडीसी ने अमृत सरोवर योजना के तहत हो रहे कार्यों को लेकर रकुवा पंचायत के लिपिया गांव का दौरा किया. इस दौरान डीडीसी ने गांव में मनरेगा अंतर्गत एक एकड़ क्षेत्र में तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ किया. इसे भी पढ़ें- Cryptocurrency">https://lagatar.in/cryptocurrency-market-crash-bitcoin-price-falls-from-high-of-dollar-70000-to-dolar-21000/">Cryptocurrency
बाजार में हाहाकार, बिटकॉइन की कीमत उच्च स्तर 70,000 डॉलर से गिर कर 21,000 डॉलर रह गयी मौके पर DDC ने गोला बीडीओ संतोष कुमार से गोला प्रखंड में अमृत सरोवर कार्यक्रम के तहत किए जाने वाले कार्यो की जानकारी ली. डीडीसी ने कहा कि वैसे सभी तालाब, जिनका निर्माण कराया जाना है और जिनका जीर्णोद्धार कराया जाना है, उससे संबंधित कार्यों का नियमित निरीक्षण करें. साथ ही ससमय कार्य पूर्ण करायें. इस दौरान नवनिर्वाचित मुखिया पिंकी देवी, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, प्रखंड स्तरीय अधिकारी और कर्मी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-the-price-of-paddy-seeds-increased-by-20-the-effect-of-inflation-is-visible-on-agriculture/">झारखंड
: धान के बीज के दाम 20% तक बढ़े, खेती- किसानी पर महंगाई का दिख रहा असर [wpse_comments_template]
रामगढ़: DDC ने किया तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ

Leave a Comment