Ramgarh : रामगढ़ डीडीसी आशीष अग्रवाल ने शनिवार को पतरातू प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों, डीएमएफटी से पीसीसी पथों का निर्माण व नाबार्ड के अंतर्गत जीवा परियोजना का निरीक्षण किया. उन्होंने सर्व प्रथम पतरातू प्रखंड के घुटूवा क्षेत्र के मुस्लिम टोला व लबगा पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र का जायजा लिया. आंगनबाड़ी केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली और केंद्र का प्रभावी संचालन करने एवं ज्यादा से ज्यादा बच्चों व आम जनों को आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से लाभान्वित करने का निर्देश दिया.
इसके बाद डीडीसी ने लबगा पंचायत के गेगदा क्षेत्र में डीएमएफटी मद से बन रहे पीसीसी पथ का मुआयना किया.उन्होंने ठेकेदार को सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. दौरे के क्रम में डीडीसी ने बारीडीह पंचायत के खपिया ग्राम में नाबार्ड द्वारा संचालित जीवा परियोजना के तहत बायोडायजेस्टर व उससे जुड़ी ऑर्गेनिक खेती का जायजा लिया. बायोडायजिस्टर के माध्यम से लोगों को हो रहे फायदे की जानकारी ली. साथ ही उपस्थित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो, जिला योजना पदाधिकारी संतोष भगत, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी मनरेगा विजय कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment