Search

रामगढ़ः कमरे में फंदे से लटकती मिली युवक की लाश

Ramgarh: रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत सांडी स्थित डीएवी ग्राउंड के समीप कॉम्पेक्स में रेंट पर रह रहे  लातेहार जिला के हेरहंज थाना अंतर्गत बालूमाथ स्थित नवादा हाउसिंग नंबर 20ए निवासी सुमित जायसवाल ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि रजरप्पा मंदिर स्थित पवन होटल में युवक काम करता था. पिछले चार-पांच दिनों से अपने मामा के अस्पताल में भर्ती होने के कारण वह उक्त मकान में रह रहा था. बीती रात को भी वह खाना खाकर अकेला ही सोया हुआ था. शनिवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे युवक के बड़े भाई दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला. उसने देखा कि युवक छत में लगे हुक में गमछे से लटका है. तुरंत ही घटना की सूचना रजरप्पा थाना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही रजरप्पा थाना के सहायक अवर निरीक्षक सतेंद्र शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिये. उसके बाद पोस्टमार्टम के सदर हस्पताल रामगढ़ भेजवाया गया. थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय ने बताया कि इस घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. इसे भी पढ़ें –  इंडियन">https://lagatar.in/indian-express-100-powerful-indians-pm-modi-number-one-rahul-at-ninth-place-hemant-soren-at-40/">इंडियन

एक्सप्रेस के 100 पावरफुल भारतीय, पीएम मोदी नंबर वन, राहुल नवें स्थान पर, 40 पर हेमंत सोरेन

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp