Ramgarh : 90 हजार में आठ माह की बच्ची को बेचने का मामला सामने आया है. इसको लेकर बच्ची के पिता राहुल साहनी ने रामगढ़ थाना में मामला दर्ज कराया है. राहुल साहनी ने राहुल कुमार राम और रीता देवी पर अपनी बच्ची को 90 हजार बेचने का आरोप लगाया है. दर्ज मामले में राहुल साहनी ने बताया है कि वह ऑटो चलाकर अपना व अपने परिवार का जीवकोपार्जन करता है. करीब चार माह पहले सड़क हादसे में उसका पैर टूट गया था. जिसकी वजह से वह घर पर ही रह रहा था. उसने लिखा कि दो माह पहले उसकी पत्नी बच्ची को लेकर अपने मायके चुरचु हजारीबाग गयी थी. 11 फरवरी को जब वो वापस घर आयी तो मेरी बच्ची उसके साथ नहीं थी.
साहनी की पत्नी को झांसे में लेकर बच्ची को ले लिया और बेच दिया
राहुल साहनी ने लिखा कि जब उसने अपनी पत्नी से बच्ची के बारे में पूछा तो उसने बताया कि कुछ दिन पहले राहुल कुमार राम और रीता देवी ने उससे संपर्क किया था. वे दोनों बोले थे कि तुम्हारा पति का पैर गया है और वह अभी कुछ काम नहीं कर रहा है. उसकी पत्नी ने बताया कि उन दोनों ने कहा कि तुम्हारी बच्ची का पालन-पोषण अच्छे से नहीं हो रहा है. तुम अपनी बच्ची को हमें दे दो, हम उसका लालन पालन करेंगे. जब तुम्हारा पति ठीक हो जायेगा तो बच्ची वापस ले जाना. राहुल साहनी ने जब राहुल कुमार राम और रीता देवी से अपनी बच्ची के बारे में पूछा तो दोनों ने कहा कि उसने उनकी बच्ची को 90 हजार में बेच दिया.
Leave a Reply