Ramgarh: जंगल से भटक कर एक हिरण का बच्चा बुधवार को तेलियातू गांव पहुंच गया. इसे गांव के युवकों ने पकड़ लिया. जल्द ही इसकी जानकारी वन विभाग को दी गयी. वन विभाग की टीम पहुंची और उसे कब्जे में लिया. ग्रामीणों ने बताया कि एक हिरण का बच्चा गांव पहुंच गया था. उसे कुत्ते दौड़ा रहे थे. ग्रामीणों ने कुत्ते से हिरन को बचाया तो इसे फिर गांव के युवकों ने पकड़ लिया. तब इसकी जानकारी बरकाकाना ओपी प्रभारी मंटू चौधरी को दी गयी.
इसे भी पढ़ें- यूरोप दौरा : भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन का हिस्सा बने पीएम मोदी
जानकारी मिलने पर पुलिस गांव पहुंची. हिरन के बच्चे को कब्जे में लेकर इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन विभाग के रेंजर अरूण कुमार सिंह, एसबीओ संतोष कुमार शर्मा, संजय कुमार महतो, शैलेंद्र कुमार सिन्हा, बृजेश पंडा और संतोष कुमार टोप्पो बरकाकाना ओपी पहुंचे. टीम इसे वन विभाग कार्यालय भुरकुंडा ले गयी. रेंजर ने बताया कि वरीय अधिकारियों को हिरन के बच्चे के मिलने की सूचना दे दी गई है. निर्देश मिलने के बाद हिरन उसे सुरक्षित बिरसा जैविक उद्यान ओरमांझी पहुंचाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- डेनमार्क में मोदी की अपील- हर भारतीय 5 विदेशी दोस्तों को भारत दर्शन के लिए भेजें, आप राष्ट्रदूत बनें
[wpse_comments_template]