Search

रामगढ :  बीटीटी की गिरफ्तारी की मांग, सहिया दीदियों ने की थाने में नारेबाजी

Ramgarh : जिले की सैकड़ों सहिया दीदी बीएमएस के जिला संगठन मंत्री कुश श्रीवास्तव के नेतृत्व में बीटीटी के गिरफ्तारी और निलंबन की मांग को लेकर रामगढ़ जिले के भदानीनगर थाना पहुंचे जहाँ उन्होंने बिटीटी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी की. सहिया दीदीयों ने कहा कि शुक्रवार को जिला समाहरणालय पहुंच कर बिटीटी द्वारा किये गए अभद्र व्यवहार और गाली गलौज की शिकायत से संबंधित ज्ञापन जिले के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और सिविल सर्जन रामगढ़ को सौंप कर कार्रवाई की मांग गई थी लेकिन बिटीटी पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं होते देख सहिया दीदी भदानीनगर थाना पहुंच गिरफ्तारी और निलंबन की मांग की हैं. इसे भी पढ़ें–कारोबारी">https://lagatar.in/protest-against-ankitas-death-bjp-came-out-on-the-road-burnt-the-effigy-of-the-government/">कारोबारी

से दुर्व्यवहार के खिलाफ फूटा व्यवसायियों का गुस्सा, निकाला आक्रोश मार्च

दीदियों ने दिया अल्टीमेटम

सहिया दीदियों का आरोप है कि देवरिया पंचायत भवन में प्रशिक्षण के दौरान बीटीटी रवि शंकर उर्फ गोपी सिन्हा सहिया महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार, गाली गलौज और प्रक्षिक्षण ले रहे एसटीटी रघु प्रसाद साहू के साथ गाली गलौज व धक्का मुक्की की. सहिया दीदियों का आरोप है कि गोपी सिन्हा हमेशा डीजीपी का हवाला देकर हम सभी को डराते रहते हैं. वह कहते हैं कि डीजीपी हमारे जात का है इसलिए मेरा कोई बिगाड़ नही सकता. बीएमएस के जिला संगठन मंत्री कुश श्रीवास्तव और सहिया दीदियों ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर बीटीटी गोपी सिन्हा का निलंबन नहीं हुआ तो सोमवार से जिले के 1156 सहिया, 65 सहिया साथी, 8 बिटीटी और 2 एसटीटी मिलकर कामकाज ठप कर देंगे. इसे भी पढ़ें–गिरिडीह">https://lagatar.in/anger-of-businessmen-erupted-against-misbehavior-with-businessman-outrage-march/">गिरिडीह

: राष्ट्रीय खेल दिवस की पूर्व संध्या पर निकाली साइकिल रैली [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp