Search

रामगढ़ : उपायुक्त ने की शांति समिति की बैठक, रामनवमी शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील

Ramgarh :   रामनवमी को लेकर शुक्रवार को रामगढ़ उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक के दौरान उपायुक्त  ने कहा कि  रामनवमी सांप्रदायिक सौहार्द के साथ शांतिपूर्ण तरीके  से मनाये. उन्होंने कहा कि इस समय  रमजान का पर्व भी मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शांति समिति के सभी सदस्य अपने अपने क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के प्रति जागरूक करें. वहीं जुलूस का आयोजन निर्धारित मार्ग से ही किया जाए और अगर किसी भी क्षेत्र से दिशानिर्देशों की अवमानना करते हुए जुलूस का आयोजन करने से संबंधित मामलाआता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-mla-got-angry-after-seeing-poor-food-of-patients-reprimanded-the-personnel/">धनबाद

: मरीजों का घटिया खाना देख भड़के विधायक, क‍र्मियों को फटकार वही पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने सभी को रामनवमी पर्व के दौरान जुलूस के आयोजन के लिये सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुए कहा कि धार्मिक जुलूस में व्यक्तियों की संख्या 100 से अधिक नहीं  होना चाहिये. यदि एक स्थान पर अनेक जुलूस एकत्रित होते हैं या जुलूस के स्वागत की व्यवस्था की जाती है तो मंडली में 1000 से अधिक व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति नहीं है. धार्मिक जुलूस की अनुमति रात 10 बजे के बाद नहीं है. जुलूस के द्वारा पहले से रिकॉर्ड किए गए संगीत या डीजे बजाने की अनुमति नहीं है. धार्मिक जुलूस के सभी सदस्यों को नियमित रूप से हाथों को सेनिटाइज करना एवं अपने चेहरे को मास्क से ढक कर रखना अनिवार्य है.   [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp