Search

रामगढ़ः डिजिटल शिक्षा विद्यार्थियों के विकास में सहायक- डीईओ

Ramgarh : रामगढ़ के गांधी स्मारक मुख्यमंत्री उत्कृष्ट प्लस टू उच्च विद्यालय में बुधवार को जिला स्तरीय ई-शिक्षा महोत्सव के तहत ICT चैंपियनशिप का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता में जिले के सभी प्रखण्ड से कुल 48 विजेता प्रतिभागियों ने भाग लिया. सभी को मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) कुमारी नीलम ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र–छात्राओं में विकसित तकनीकी कौशल की परख व प्रतिस्पर्धा का माहौल बनाना है. उन्हें डिजिटल शिक्षा से जोड़कर डिजिटली दक्ष बनाना है. डिजिटल शिक्षा विद्यार्थियों के विकास में सहायक है. यह हमारे जीवन में अहम भूमिका निभा रही है.

 

 एडीपीओ नलिनी रंजन ने कहा कि ICT चैंपियनशिप के माध्यम से बच्चे डिजिटल शिक्षा के महत्व को बेहतर जान पाए और अपने दैनिक जीवन में और आगे बढ़ पाए. बच्चे ई-शिक्षा से जुड़कर जीवन में और बेहतर करें. मौके एपीओ कुमार राज, इप्शिता तिर्की,कंप्यूटर प्रोग्रामर विप्लव रंजन, कंप्यूटर ऑपरेटर राजेश कुमार पासवान सहित अन्य लोग मौजूद रहे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp