Search

रामगढ़ : दिव्यांग समाज के अभिन्न अंग, उनकी सहायता जरूरी- डॉ महालक्ष्मी

Ramgarh : सामाजिक संस्था मुस्कुराहटें की पहल पर रामगढ़ सिविल सर्जन कार्यालय में शनिवार को थैलेसीमिया व सिकल सेल रोग से पीड़ित दिव्यांगों का दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनाने के लिए विशेष शिविर लगाया गया. शिविर में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ स्वराज व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विवेक कुमार ने दिव्यांगता प्रमाणपत्र के लिए 42 दिव्यांगों की जांच की. रामगढ़ के सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद ने कहा कि दिव्यांग समाज के अभिन्न अंग हैं. उनकी सहायता करना हमारी जिम्मेवारी है. मुस्कुराहटें संस्था की यह पहल अत्यंत ही सराहनीय है. दिव्यांगता प्रमाणपत्र बन जाने से दिव्यांगों को सरकारी सुविधाएं प्राप्त करने में आसानी होगी. मुस्कुराहटें के अध्यक्ष विवेकानन्द वर्मा ने बताया कि उनकी संस्था दिव्यांगजनों, मुख्य रूप से दो गंभीर बीमारियां थैलेसीमिया व सिकल सेल रोग से पीड़ित बच्चों व उनके अभिभावकों की सहायता के लिए प्रयासरत है. ऐसे बच्चों के पास दिव्यांगता प्रमाण पत्र नहीं रहने के कारण उन्हें सरकारी सुविधाएं नहीं मिल पा रही थीं. विशेष शिविर ऐसे बच्चों के दस्तावेज व भौतिक जांच की गई. योग्य दिव्यांगों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जल्द उपलब्ध कराया जायेगा. यह भी पढ़ें : EXCLUSIVE:">https://lagatar.in/exclusive-in-the-purchase-and-sale-of-100-acres-of-land-in-tetulia-bokaro-the-state-government-told-the-center-cid-is-investigating/">EXCLUSIVE:

बोकारो के तेतुलिया में 100 एकड़ जमीन खरीद-बिक्री में राज्य सरकार ने केंद्र को कहा- CID कर रही जांच
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp