Search

रामगढ़ः कर्नल सोफिया कुरैशी मामले में MP के मंत्री को बर्खास्त करो- पवन

इंकलाबी नौजवान सभा ने किया विरोध प्रदर्शन Ramgarh : कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह की आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में रामगढ़ के बुजुर्ग जमीरा में इंकलाबी नौजवान सभा ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने मंत्री विजय शाह को तुरंत बर्खास्त करने और उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की. इंकलाबी नौजवान सभा रामगढ़ के जिला सचिव पवन कुमार यादव ने आरोप लगाया है कि मुस्लिम वर्ग से होने के कारण मंत्री ने कर्नल सोफिया को निशाना बनाया. उन्होंने मंत्री विजय शाह को अविलंब बर्खास्त करने की मांग की. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश हाईकोर्ट द्वारा एफआईआर दर्ज करने के आदेश के बाद सुप्रीम कोर्ट से भी मंत्री की अर्जी खारिज हो चुकी है, फिर भी विजय शाह न तो बर्खास्त किए गए और न ही उनकी गिरफ्तारी हुई. यह लोकतंत्र और कानून व्यवस्था के लिए शर्मनाक स्थिति है. विरोध प्रदर्शन में उमेश गोप, सावित्री कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, राखी कुमारी, संध्या कुमारी, सिकंदर मुंडा,प्रवीण मुंडा, किशन गोप, नीरज मुंडा, अमन गोप, सुनील मुंडा, नविन यादव आदि शामिल थे. यह भी पढ़ें : राज्य">https://lagatar.in/114-officers-of-state-service-promoted-to-sdo-rank/">राज्य

सेवा के 114 अफसर एसडीओ रैंक में प्रोन्नत
 
Follow us on WhatsApp