Search

रामगढ़: छात्र संघ का चुनाव नहीं होने से विद्यार्थियों में असंतोष

Ramgarh: कॉलेज में छात्रों के लिए छात्र संघ का चुनाव काफी महत्वपूर्ण होता है. इसमें कॉलेज के अधिकतर छात्र भाग लेते हैं. आगे जो जीतते हैं उसके जरिये विद्यार्थी अपनी बात कॉलेज प्रबंधन तक पहुंचाते हैं. यह एक सामान्य प्रक्रिया है. हर कॉलेज में छात्र संघ होता है. वहां छात्र नेता होते हैं. जब चुनाव की बात होती है तो सभी सक्रिय हो जाते हैं. यह उनके लिए किसी उत्सव से कम नहीं होता है. लेकिन पिछले दो साल से छात्र संघ का चुनाव नहीं हुआ है. इसे लेकर उनमें असंतोष है. इस मामले पर https://lagatar.in/">

style="color: #0000ff;">लगातार
मीडिया की टीम ने छात्र नेताओं से बात की और उनकी राय जानी. [caption id="attachment_378365" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/41-Rohit-Soni-ramgarh.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> रोहित सोनी[/caption] रामगढ़ महाविद्यालय में आजसू से निर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष रोहित सोनी ने कहा की छात्र संघ का चुनाव नहीं होना छात्रों के अधिकार का हनन है. कई छात्र राजनीति में अपने भागीदारी चाहते हैं, लेकिन छात्र संघ का चुनाव नहीं होने के कारण उनका सत्र पार हो जाता है. चुनाव में अपनी सहभागिता नहीं निभा पाते हैं. इसलिए चुनाव प्रत्येक वर्ष होना ही चाहिए. छात्रों को अधिकार मिलना चाहिए. पिछले 2 सालों से कोविड के कारण चुनाव नहीं हुआ. चुनाव आगे टलता गया. अब स्थिति सामान्य है. कई चुनाव भी हो चुके हैं या फिर हो रहे हैं. विधानसभा का चुनाव हुआ, पंचायत चुनाव हुआ, लेकिन अभी तक विश्वविद्यालय ने छात्र संघ की चुनाव में अपनी रुचि नहीं दिखाई. रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में छात्रों का अध्यक्ष रहते कई बार वाइस चांसलर को चुनाव के लिए कह चुके हैं, लेकिन वाइस चांसलर हर बार चुनाव करवाने की बात कहकर टालते रहे. कॉलेज में चुनाव होना छात्रों के हित में होता है. इसलिए हम चाहते हैं कि चुनाव हो. रोहित सोनी ने रामगढ़ कॉलेज में पढ़ाई से संबंधित कई समस्याओं को लेकर वाइस चांसलर को पत्राचार किया है. जिसमें B.Ed की पढ़ाई और साइंस पीजी को खोलने के अलावा जियोग्राफी की पढ़ाई ग्रेजुएशन लेवल तक की होने को लेकर पत्राचार किया है. लेकिन स्थिति जस की तस है. [caption id="attachment_378367" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/42-Gautam-kumar-ramgarh.jpg"

alt="" width="600" height="500" /> गौतम कुमार[/caption]

पिछले दो सालों से लाइब्रेरी कार्ड बनना बंद 

एवीबीपी के गौतम कुमार कहते हैं कि छात्र संघ का चुनाव विश्वविद्यालय द्वारा नहीं कराया जाना छात्रों के अधिकार का हनन है. चुनाव अब तक विश्वविद्यालय को करा देना चाहिए. लेकिन चुनाव का अब तक नहीं होना विश्वविद्यालय की निष्क्रियता को दर्शाता है. चुनाव नहीं होने से वाइस चांसलर मनमानी करते हैं. छात्रों के सामने कई छोटी-बड़ी समस्याएं होती हैं. लेकिन छात्र संघ की अगुवाई करने वाले नहीं रहने के कारण इनकी समस्याओं का निदान नहीं हो पाता है. रामगढ़ कॉलेज में छात्रों के सामने कई समस्याएं हैं. पिछले दो सालों से लाइब्रेरी का कार्ड नहीं बन रहा है. कॉलेज परिसर में बैंक नहीं रहने के कारण छात्र लंबी दूरी तय कर अपना काम कर रहे हैं. मौजूदा समय में लाइब्रेरी में पुस्तकों का भी अभाव है. जितनी पुस्तकें होनी चाहिए वह भी लाइब्रेरी में नहीं है. चुनाव नहीं होने से छात्रों की आवाज दब जाती है. 2009, 2016 और 2017 में चुनाव हुए थे. उसके बाद अभी तक छात्र संघ का चुनाव नहीं हुआ है. चुनाव नहीं होने से छात्रों में मायूसी है. [caption id="attachment_379700" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/555.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> संकेत सुमन[/caption]

छात्र संघ का चुनाव प्रत्येक वर्ष होना चाहिए - संकेत सुमन

एनएसयूआई के संकेत सुमन ने कहा कि छात्र संघ का चुनाव प्रत्येक वर्ष होना ही चाहिए. चुनाव इन दिनों लेट चल रहा है, बल्कि चुनाव मार्च या अप्रैल महीने में ही हो जाना चाहिए था. चुनाव नहीं होने से छात्रों को नुकसान है. मौजूदा समय में छात्रों का कोई जनप्रतिनिधि नहीं है. इससे छात्रों को कई समस्या का समाधान नहीं हो पाता है. इसलिए विश्वविद्यालय को चाहिए कि छात्र संघ का चुनाव जल्द कराए, ताकि छात्रों की समस्याओं का समाधान हो सके. इसे भी पढ़ें- सुब्रमण्‍यम">https://lagatar.in/subramanian-swamy-wraps-up-pm-modi-with-nehru-and-vajpayee-on-taiwan-tibet-policy/">सुब्रमण्‍यम

स्‍वामी ने ताइवान-तिब्बत नीति पर नेहरू और वाजपेयी के साथ पीएम मोदी को भी लपेटा
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment