Ramgarh: हेमंत सरकार राज्य में अवैध खनन को लेकर सख्त है. इसे लेकर बीते दिनों सीएम ने खनन वाले जिलों में पदस्थापित अधिकारियों को अवैध खनन एक्टिविटी पर लगाम लगाने का निर्देश दिया था. इस पर रामगढ़ डीसी माधवी मिश्रा भी गंभीर हैं. उन्होंने जिले में अवैध खनन और खनिजों के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए डीएमओ सहित अन्य अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसी क्रम में गुरुवार को जिला खनन पदाधिकारी नितेश कुमार ने जांच अभियान चलाया. जांच अभियान के तहत डीएमओ ने पतरातू प्रखंड और रामगढ़">https://lagatar.in/category/jharkhand/north-chotanagpur-division/ramgarh/">रामगढ़
क्षेत्र में कार्रवाई की. डीएमओ ने रामगढ़ क्षेत्र अंतर्गत 1 बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया और इसे रामगढ़ थाने में जमा कर दिया. वहीं पतरातू प्रखंड अंतर्गत बासल थाना क्षेत्र से 1 स्टोन चिप्स हाइवा को जब्त कर बासल थाना में जमा किया. साथ ही दोनों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/8-years-of-modi-government-completed-congress-said-bjp-completely-destroyed-the-country/">मोदी
सरकार के 8 साल पूरे, कांग्रेस ने कहा, भाजपा ने देश को पूरी तरह से तबाह कर दिया बता दें कि इससे पहले सोमवार को रामगढ़ क्षेत्र में 1 स्टोन हाइवा, 1 कोल डस्ट हाइवा, बालू लदे 3 ट्रैक्टर और कोयले लदे 1 ट्रक सहित 6 वाहनों को जब्त किया था. वही पतरातू प्रखंड के भुरकुंडा क्षेत्र से 1 कोयला लदा ट्रक, बरकाकाना क्षेत्र से 1 स्टोन चिप्स हाइवा और 1 ट्रैक्टर और बासल थाना क्षेत्र से 3 स्टोन चिप्स लदा टर्बो सहित 6 वाहनों को जब्त किया था. सभी पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की गयी थी. इसे भी पढ़ें- हैदराबाद">https://lagatar.in/in-hyderabad-pm-modi-called-family-parties-a-political-problem-termed-them-the-biggest-enemy-of-democracy/">हैदराबाद
में पीएम मोदी ने परिवारवादी दलों को राजनीतिक समस्या बताया, लोकतंत्र का सबसे बड़ा दुश्मन करार दिया [wpse_comments_template]

रामगढ़: जिला प्रशासन की कार्रवाई, बालू लदा ट्रैक्टर जब्त
