Ramgarh: रामगढ़ जिला बॉक्सिंग संघ ने सम्मान समारोह का आयोजन किया. इसमें पंचकूला हरियाणा में खेलो इंडिया खेलो राष्ट्रीय खेल में कांस्य पदक विजेता आकाश दास को सम्मानित किया. सम्मान समारोह कार्यक्रम में रामगढ़ के कई खेलों के पदाधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद थे. सभी ने खिलाड़ियों को आशीर्वचन देकर उसकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/unprecedented-work-done-in-8-years-of-modi-government-excited-the-people-of-the-country-arjun-munda/">मोदी
सरकार के 8 साल में हुए अभूतपूर्व कार्यों ने देश की जनता को उत्साहित किया : अर्जुन मुंडा इस दौरान आकाश दास के साथ राष्ट्रीय खेल में भाग लेने वाले वॉलीबॉल के दो खिलाड़ी अमन मरवाह और श्रुति जोनेशन को भी सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह कार्यक्रम के आयोजन में रामगढ़ जिला बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी, सचिव शशि पांडे, बार काउंसिल के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, रामगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेसी शांतनु मिश्रा, मुकेश यादव, बीएन सिंह, गणेश प्रसाद, वॉलीबॉल के गोपाल राम और प्रेस क्लब रामगढ़ के सचिव योगेन्द्र सिन्हा मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- शिवसेना">https://lagatar.in/shiv-sena-compared-modi-government-to-hitlers-rule-said-the-government-wants-to-end-the-nehru-gandhi-dynasty/">शिवसेना
ने मोदी सरकार की तुलना हिटलरशाही से की, कहा, नेहरू-गांधी वंश को खत्म करना चाहती है सरकार [wpse_comments_template]
रामगढ़: जिला बॉक्सिंग संघ ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

Leave a Comment