Search

रामगढ़ः जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का समापन, घाटो की टीम बनी विजेता

Ramgarh : सांसद खेल महोत्सव के तहत रामगढ़ के सिदो-कान्हू मैदान पर जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विभिन्न प्रखंडों से सैकड़ों खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. यह आयोजन हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल के सौजन्य से किया गया. घाटो की टीम विजेता, जबकि मांडू की टीम उपविजेता रही.

 

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ जिले के सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला खेल पदाधिकारी संजीव कुमार, हजारीबाग जिला आर्चरी एसोसिएशन के सचिव मनोज कुमार उपस्थित थे. राजीव जायसवाल ने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और सकारात्मक ऊर्जा का आधार है. सांसद खेल महोत्सव युवाओं को प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान करता है.


प्रतियोगिता में मांडू, पतरातू, वेस्ट बोकारो, ओरमांझी सहित अन्य क्षेत्रों की खिलाड़ियों ने उत्साह से भाग लिया. घाटो की टीम विजेता, जबकि मांडू की टीम उपविजेता रही. तीरंदाजी की 20 मीटर श्रेणी में प्राचिया कुमारी (ओरमांझी) प्रथम, सन्नी कुमारी (मांडू) द्वितीय तथा साक्षी कुमारी (वेस्ट बोकारो) तृतीय स्थान पर रही. आयोजन को सफल बनाने में जिला प्रशासन, तकनीकी अधिकारियों और स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp