Search

रामगढ़ : जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता 28 अगस्त से

3600 खिलाड़ी होंगे शामिल

Ramgarh : खेलो झारखंड जिला स्तरीय प्रतियोगिता को लेकर सोमवार को सीएम एसओई गर्ल्स स्कूल रामगढ़ में जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार, एपीओ कुमार राज ने जिले के सभी विद्यालय में कार्यरत शारीरिक शिक्षा शिक्षक एवं संबंधित खेल के तकनीकी पदाधिकारियों के साथ खेलो झारखण्ड प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी 28 अगस्त 2025 को जिला स्तरीय प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ गांधी मेमोरियल प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ एवं सिद्धू कान्हु मैदान में किया जाएगा.

 

इस प्रतियोगिता में खो-खो, कबड्डी, एथलेटिक्स, फुटबॉल, ताइक्वांडो, रस्सा कस्सी, जूडो, वूशु, वॉलीबॉल सहित कई खों को शामिल किया गया है. जिसमें जिले भर से अंडर 14/17/19 वर्ग के बालक/बालिका वर्ग के लगभग 3600 खिलाड़ी शामिल होंगे. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. 

 

इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर मुख्य आयोजन समिति, पंजीयन एवं पुरस्कार वितरण समिति, ज्यूरी ऑफ अपील समिति, मंच संचालन एवं उद्घोष समिति, मीडिया सेल, खेल मैदान एवं उपकरण समिति, चिकित्सा समिति, भोजन समिति का गठन किया गया. जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार ने सभी समितियों के नोडल एवं तकनीकी पदाधिकारियों को आयोजन से संबंधित कई दिशा-निर्देश दिए.

 

उन्होंने कहा कि खेलो झारखंड प्रतियोगिता विद्यालय के खिलाड़ियों के लिए बहुत बड़ा मंच है जहां से प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलता हैं. उन्होंने कहा कि जिले के सभी शारीरिक शिक्षा शिक्षकों की कड़ी मेहनत के कारण शिक्षा विभाग इतना बड़ा सफल आयोजन कर रहा है.

 

जिससे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई खिलाड़ीयो बेहतर प्रदर्शन कर विजेता बन रहे हैं. इस वर्ष भी रामगढ़ जिला के कई खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर खेल का प्रदर्शन करेंगे. मौके पर जिला के सभी शारीरिक शिक्षा शिक्षक उपस्थित थे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp