Search

रामगढ़ :  जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक, अवैध खनन पर रोक के निर्देश

Ramgarh : अवैध खनन के विरुद्ध उपायुक्त माधवी मिश्रा ने जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक की. बैठक के दौरान उपायुक्त माधवी मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने सभी परियोजनाओं के महाप्रबंधकों, प्रतिनिधियों, अंचल अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों को उनके क्षेत्रों में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए किए जा रहे डोजरिंग सहित अन्य कार्यों से संबंधित प्रतिवेदन ससमय जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वहीं उपायुक्त ने कहा कि बरसात का मौसम समाप्त होने के उपरांत अवैध मुहानों से खनन शुरू होने की संभावना के मद्देनजर इस पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य किया जाए एवं ऐसा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए. बैठक के दौरान उपायुक्त ने परियोजनावार महाप्रबंधकों व प्रतिनिधियों से अवैध खनन को रोकने के लिए लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरे, चेक पोस्ट निर्माण कार्यों की जानकारी लेते हुए जल्द से जल्द कार्य पूरा कर लेने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें- गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-bad-effect-on-clothing-business-during-corona-period-sales-not-as-before/">गिरिडीह

: कोरोना काल में वस्त्र व्यवसाय पर बुरा असर, बिक्री पहले की तरह नहीं

कोयले के अवैध खनन पर लगायें रोक- डीसी

अवैध रूप से हो रहे बालू के उठाव के विरुद्ध अब तक की गई कार्रवाई की अंचलवार समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने अधिकारियों को इस पर पूरी तरह से रोक लगाने एवं दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. खनिजों के परिवहन के दौरान प्रदूषण की समस्या के मद्देनजर उपायुक्त ने सभी परियोजना के महाप्रबंधकों, प्रतिनिधियों व अन्य अधिकारियों के वाहन को पूरी तरह से ढक कर ही खनिजों का परिवहन करने का निर्देश दिया. वहीं उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को नियमित रूप से अवैध खनिजों के परिवहन के विरुद्ध जांच अभियान चलाने एवं नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया. अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाने के उद्देश्य से उपायुक्त ने अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने, साइकिल व अन्य माध्यमों से हो रहे कोयले के अवैध खनन पर रोक लगाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने सहित अन्य महत्वपूर्ण निर्देश दिए. बैठक के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, जिला खनन पदाधिकारी, विभिन्न परियोजनाओं के महाप्रबंधकों, अंचल अधिकारियों, थाना प्रभारियों, सहित अन्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-farmers-pain-we-are-very-poor-cows-milk-goes-to-the-city/">किरीबुरु

: किसानों का दर्द- हम अत्यंत गरीब हैं, गाय का दूध शहर चला जाता है [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp