Ramgarh: महाविद्यालय रामगढ़ के खेल मैदान में जिलास्तरीय सुब्रतो मुखर्जी का फुटबॉल बालक/बालिका प्रतियोगिता 2022 का आयोजन किया गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा मौजूद रहे. खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि हारने वाले खिलाड़ियों को निराश होने की जरूरत नहीं है. अगली बार और बेहतर प्रयास करने के लिए उन्होंने शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सभी खिलाड़ियों ने खेल दिखाया है इससे यह साफ हो जाता है कि आने वाले समय में हमारे देश का भविष्य खेल के क्षेत्र में काफी उज्ज्वल है. उप विकास आयुक्त ने सभी खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत करने एवं अपने खेल में निखार लाने के लिए शुभकामनाएं दी. इसे भी पढ़ें-
चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-on-the-elixir-of-independence-from-august-9-to-15-bjp-people-will-hoist-the-tricolor-at-their-respective-homes/">चाईबासा
: आजादी के अमृत महोत्सव पर 9 से 15 अगस्त तक भाजपाई अपने-अपने घरों पर फहरायेंगे तिरंगा 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/kkkk-2-1.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
प्रशासन से सहयोग का भरोसा
कार्यक्रम के दौरान जिला खेल पदाधिकारी हलदर कुमार सेठी ने स्वागत भाषण देते हुए उप विकास आयुक्त सहित अन्य अतिथियों का कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया. वहीं उन्होंने सभी खिलाड़ियों से कहा कि जिला प्रशासन खेल के क्षेत्र में खिलाड़ियों के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहा है. फाइनल मुकाबला कई आयु वर्गों के बीच खेला गया अंडर- 14 बालक में पतरातू बनाम दुलमी के बीच मैच में पतरातू प्रखंड जीता, वहीं अंडर-17 बालक में पतरातू बनाम चितरपुर मैच में पतरातू प्रखंड विजयी रहा, जबकिअंडर-17 बालिका में मांडू बनाम दुलमी में मांडू प्रखंड विजयी रहा. इसे भी पढ़ें-
गढ़वा:">https://lagatar.in/garhwa-minister-mithilesh-thakur-sent-1-thousand-kanwariyas-to-deoghar/">गढ़वा:
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने 1 हजार कांवरियों को देवघर के लिए किया रवाना ये रहे मौजूद
फाइनल प्रतियोगिता के दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी रामगढ़ सीमा आइंड, शिक्षा पदाधिकारी जगन्नाथ लोहरा, जिला योजना पदाधिकारी समीर कुल्लू, जिला खेल पदाधिकारी हलदर कुमार सेठी सहित खिलाड़ी और दर्शक मौजूद रहे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment