बोकारो एसपी को किया कॉल
वर्षा के अनुसार, वह महिला थाने में घंटों बैठकर फरियाद लगाती रही. लेकिन उसकी फरियाद किसी ने नहीं सुनी. आखिरकार जब उसने बोकारो एसपी को फोन किया तो एसपी के निर्देश पर पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया. डीएसपी की पत्नी वर्षा ने कहा कि कोर्ट में समझौता होने के बाद डीएसपी पति किशोर कुमार रजक उसके साथ लगातार मारपीट और प्रताड़ित करने का काम कर रहे हैं. उसके घर वाले पति की दूसरी शादी कराना चाहते हैं. इसे भी पढ़ें- 14.59">https://lagatar.in/saryu-told-the-estimated-amount-of-14-59-lakhs-as-the-withdrawal-of-crores-the-allegations-are-misleading-give-evidence-from-which-bank-how-much-amount-was-transferred-banna/">14.59लाख की आकलन राशि को सरयू ने करोड़ों की निकासी बताया, आरोप भ्रामक, सबूत दें किस बैंक से कितनी राशि ट्रांसफर हुई : बन्ना
देवरों ने की दुष्कर्म की कोशिश और मारपीट
इस बात की जानकारी होने पर सुलह करने के लिए वह आज ढाई साल बाद ससुराल पहुंची थी. ससुराल में सास-ससुर से मुलाकात की. उसके बाद उसके देवर चितरंजन और जयप्रकाश मौके पर पहुंचे और मारपीट करने लगे. गलत नियत से छेड़छाड़ की और रेप करने का प्रयास किया. इस दौरान उनकी दोनों देवरानियों ने भी मारपीट की. वर्षा ने कहा कि उसके साथ मारपीट करते हुए घसीट कर घर से बाहर निकाल दिया गया. उसके बाद जिस ड्राइवर के साथ वह गई थी उस ड्राइवर के साथ भी मारपीट करने का प्रयास किया गया. पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन हमारी सहायता नहीं की. उसके बाद वर्षा को चास महिला थाने लाया गया. जहां वह घंटों इंतजार करती रही और थाने में न्याय की गुहार लगाती रही. इस मामले में वर्षा ने पति और उनके भाइयों पर कार्रवाई की मांग की है. मामला हाई प्रोफाइल होने कारण पुलिस इसपर कुछ कहने बच रही है. इसे भी पढ़ें- चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-fake-whatsapp-id-made-in-the-name-of-west-singhbhum-dc-ananya-mittal-amount-being-sought-from-people/">चाईबासा:पश्चिम सिंहभूम के डीसी अनन्य मित्तल के नाम फेक व्हाट्सएप आईडी बना लोगों से मांगी जा रही राशि [wpse_comments_template]

Leave a Comment