Ramgarh: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत डीसी चंदन कुमार के निर्देशानुसार कृष्ण विद्या मंदिर स्कूल रामगढ़ में पेंटिंग एवं सड़क सुरक्षा नाटक प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों का हुआ आयोजन. कार्यक्रम के दौरान डीटीओ मनीषा वत्स, उपस्थित सभी स्कूली विद्यार्थियों व अभिभावकों को सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. साथ ही उन्होंने हेलमेट पहन कर दो पहिया वाहन चलाना एवं सीट बेल्ट लगाकर चार पहिया वाहन चलाना क्यों जरूरी है, इस संबंध में सभी को जानकारी दी.
मौके पर बच्चों ने सड़क सुरक्षा संबंधी नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर वाहन चलाने समय किन-किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए इन सभी बिंदुओं पर एकांकी के माध्यम से अपनी बातों प्रस्तुत किया. वहीं स्कूली विद्यार्थियों द्वारा यातायात नियमों का पालन करने के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान डीटीओ ने स्कूली विद्यार्थियों व शिक्षकों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाकर उन्हें एवं अपने आसपास के लोगों को जागरूक करने का अपील किया.
इसे भी पढ़ें – JMM की राज्यसभा सांसद महुआ माजी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, आचार संहिता का केस प्रथम दृष्टया सही
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3